*पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ सोशल मीडिया पर ।
गाडरवारा पुलिस की कार्यप्रणाली के चर्चे अब आम हो गये है ,चाहे सटोरियों से धमकाकर पैसे ऐंठने की बात हो या फिर कहें किसी बेगुनाह को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम लेना नित न ए कारनामों के हुनर गाडरवारा पुलिस दिखा रही है , भ्रष्टाचार के इस दलदल में से निकालने में अब पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह जी के पसीने छूट रहे हैं , गाडावारा स्टाप पुलिस कर्मी छोटे-छोटे वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं जो दिन का सो ₹200 कमा कर अपना जीवन यापन करते हैं यह वीडियो कुछ समय पहले का ग्राम पनागर का है जो एक पुलिसकर्मी गाडरवारा का है और एक ऑटो चालक से रिश्वत के रूम में ₹500 ले रहा है ऐसे में गरीब विचारे कैसे अपने परिवार का भरण-पोषण करेंगे जिनकी खून पसीने की कमाई पुलिस बारे डकार रहे हैं देखिए पुलिस अधीक्षक महोदय अपने पुलिसकर्मियों की अवैध बसूली का वीडियो ।
जबकि गाडरवारा थाना प्रभारी ने इनको रेत के अवैध उत्खनन रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया है लेकिन महोदय जी अपनी ड्यूटी छोड़कर अवैध वसूली में मशगूल हैं