शांति समिति की बैठक हुई सम्पर्ण

नवरात्रि पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न
पलोहा वड़ा । आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें एसडीएम गाडरवारा राजेश शाह,तहसीलदार गाडरवारा की उपस्थिति में थाना प्रभारी अनिल भगत ने पलोहा सहित आसपास के ग्रामों की दुर्गा समितियों के अध्यक्षों को धारा 144 का आदेश पढ़कर सुनाया,तथा इससे जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि सभी समिति मूर्ति स्थापना तथा बिसर्जनको लेकर शासन द्वारा निर्धारित निर्देशों  का पालन करना सुनिश्चित करें ।रात्रि मे निर्धारित समय के बाद लाऊड स्पीकर न बजाएं ।समिति द्वारा पंडाल सुरक्षा  के लिये समयबार  वालंटियर की नियुक्ति करे।पंडाल में पेयजल,बिजली की समुचित वयवस्था हो।वैध विजली कनेक्सन लेकर ही बिजली का उपयोग करे।अधिक आवाज मे भजन ,धार्मिक गाने इत्यादी न बजाये। कोई भी धार्मिक आयोजन की सूचना आयोजन के 24 घन्टे पूर्व दे,जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा सके।बैठक में अधिकारी,पुलिस स्टाफ,गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।