गाडरवारा । रानी यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा पति ही निकला पत्नी का हत्यारा
चीचली थाना क्षेत्र के ग्राम ढुरसुरा में बीते दिवस 19 की रात करीबन 1:00 बजे रानी यादव नाम की 21 वर्षीय लड़की की किसी अज्ञात व्यक्ति ने कनपटी मे बंदूक से गोली फायर कर हत्या कर दी थी जिसकी सूचना चीचली पुलिस थाना हंड्रेड डायल को दी गई मामलेे की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक डॉ.गुरु करण सिंह एसडीओपी सीताराम यादव चीचली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और परिजनोंं से पूछताछ की चीचली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 224/2019 धारा 302 भावदि 25,27 आम्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया पुलिस द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की सूूचना एवं कॉल डिटेल्स मोबाइल लोकेशन के आधार पर निरंतर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की आरोपी करण पिता राजाराम यादव 25 वर्ष ग्राम रायपुर जिला होशंगाबाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया तथा बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी नेे अपना जुर्म कबूल किया और पति पत्नी के बीच झगड़ा होने की बात को लेकर गोली मारकर पत्नी की हत्या की बात कबूली मृतिका 10 माह से अपने पिता जगदीश यादव के साथ ग्राम ढुरसरा में रह रही थी .