आज नकली आईं ए एस पकडाया ।

  जबलपुर 


 



   SP ने पकड़ा फर्जी IAS  कलेक्टर बनकर पहुंचा था, मिठाई खिलाने,


 



जबलपुर| 'मैं राकेश कुमार शाह बोल रहा हूँ हाल ही मैंने आईएएस की परीक्षा पास की है और बैतूल में पोस्टेड हूँ क्या आप से मिल सकता हूँ' । कुछ इस तरह का कॉल जब जबलपुर एसपी अमित सिंह के पास आया तो उन्होंने उन्हें अपने कार्यालय बुलाया। आईएएस राकेश कुमार मिठाई लेकर पहुँच गए एसपी से मिलने।एसपी अमित सिंह ने जब आईएएस से यूपीएससी परीक्षा से संबंधित बात की तो राकेश कुमार नही बता पाए तब एसपी को शक हुआ कि ये नकली कलेक्टर है और जल्द ही जांच में ये खुलासा भी हो गया कि राकेश कुमार नकली आईएएस है। आरोपी के पास से पुलिस को केबिनेट सेकेट्री ऑफ इंडिया का एक सर्टिफिकेट सहित कई और दस्तावेज मिले है जो कि साबित करते है कि इस व्यक्ति ने आईएएस के नाम पर कई लोगो को ठगा है। 


इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमित सिंह ने बताया कि जब आरोपी राकेश कुमार मिठाई लेकर पहुँचा और उनसे ट्रेनिंग से संबंधित बात हुई तो वो संतोषजनक जवाब नही दे पाया। एसपी के सामने आरोपी राकेश अपने आपको एडीएम बता रहा था और पोस्टिंग बैतूल होना बताया। आरोपी ने एसपी अमित सिंह को 2018 बैच की आईएएस लिस्ट भी दिखाई जिसमे उसका नाम भी था। मूलतः सिंगरौली जिले का रहने वाले राकेश कुमार ने अपने पिता और पत्नी तक को गुमराह करके रखा था। आरोपी के मूताबिक वह आज ही जबलपुर आया था और सबसे पहले टाई खरीदी और फिर मिठाई लेकर पहुँच गया| 


एसपी ने आरोपी के संबंध में ये भी बताया कि इसने अपना फेसबुक पेज भी बनाया है जिसमे आईएएस बनने के लिए लोगो को मोटिवेट भी किया करता था।बहरहाल आरोपी राकेश कुमार सिविल लाइन थाने पुलिस के हवाले कर दिया है। एसपी अमित सिंह ने आरोपी से संबंधित जांच एएसपी क्राइम शिवेश बघेल को सौपी है।