गुवहाटी : दिनांक 18 सितम्बर 2019 को #असम #प्रदेश के आरपीआई (ए) के नेता और कार्यकर्ताओं की एक बैठक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव *डा.मोहनलाल पाटील की उपस्थिती में सपन्न हुई । बैठक में #छतिसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विजयप्रसाद गुप्ता ,#नागालैंड के प्रदेश अध्यक्ष सी के जमिर,तथा *असम के बी सी मुदई,नविन कलिता,नथनी दास,चांद मोहम्मद,रिजाऊल करिम, ज्ञानेद्र त्रिपाठी,बिनोदकुमार दास,संजय बायन,अमजद खान,सादिक अली,बासेर अली,कायम उद्दीन,* आदि प्रमुख रुपसे उपस्थित थे ।आरपीआई (ए) के सक्रीय सदस्य न रहते हुये पार्टी का पद लिखनेवाले सदस्यों केखिलाफ कार्यवाही करने निर्णय लिया गया ।
आरपीआई(ए)के महासचिव मोहनलाल पाटिल जी पहुंचे गुवाहाटी