बीजेपी के नेता के घर पर बम से हमला ।

*बीजेपी नेता डॉ,गोविंद सिंह के घर पर अज्ञात हमलावरों ने दागे देशीबम के गोले... जांच में जुटी पुलिस*



    करेली थाना अंतर्गत ग्राम सिंगौटा में बीती रात साढे 12 बजे के आसपास वरिष्ठ भाजपा नेता और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह के घर अज्ञात हमलावरों ने देशी बमों से हमला कर दिया हमले के वक्त घर पर ही मौजूद थी और हमले में बाल बाल बचे हमलावरों से एक साथ तीन देशी बामो को घर के दरवाजे पर फेंके और अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए जिसके बाद पूरे ग्राम में दहशत का माहौल है।हमले की सूचना मिलते पुलिस पहुंची घटना स्थल पर मुख्य दरबाजे के ऊपर और दीवार पर तीन स्थानों पर बारुद के निशान भी देखे गये अब पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है वहीं क्षेत्रीय सांसद ने हमले की जमकर निंदा की .....