भगवान कुश की जयंती मनाई गई।

करेली, ।।  करेली के बाडोर गार्डन में मनाई गई भगवान लवकुश की जयंती ,कुशवाहा समाज के आराध्य देव भगवान लवकुश की जयंती करेली के बाडोर गार्डन में मनाई गई जिसमें सर्वप्रथम भगवान लवकुश की आरती कर पूजन की गई इसके बाद सभी अथितियों व् छात्र छात्रों ने अपना परिचय दिया इसके बाद अथितियों ने समाज सुधार कार्य में उध्बोधन दिया  , जिले भर से पधारे कुशवाहा समाज के छात्र छात्रों को अथितियों द्वारा   सम्मान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद पटेल ने की  कार्यक्रम का संचालन हेमन्त पटेल व् गायक कलाकार मानसिंह कुशवाहा ने अपने गीतों से आयोजन को सफल बनाया  जिसमे मुख्य रूप से कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कुशवाहा तहसील अध्यक्ष कैलाशपटेल संघठन मंत्री कमलेश कुशवाहा राकेश कुशवाहा छोटेलाल कुशवाहा, पत्रकार दुर्गेश पटेल आदि सदस्यों की उपस्थिति रही