गाडरवारा । डोला बाबा में आकाशीय बिजली गिरने से पांच बकरियों की मौत- गाडरवारा- इस वर्ष मौसम के कहर से हो रही बारिश फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है तथा लगातार बदल कड़कने से जनजीवन अशांत बना हुआ है जानकारी के अनुसार रविवार को नगर के गरीब बाहुल्य क्षेत्र ढोला बाबा के बोदरी मौजा में आकाशीय बिजली गिरने से पांच बकरियों की मौत हो गई है इस घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका के उपाध्यक्ष कमल खटीक तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजेश शाह पुलिस उपाधीक्षक सीताराम यादव नगर पुलिस निरीक्षक शरन्गेश सिंह राजपूत को उक्त घटना की सूचना से अवगत कराया तथा और उनसे मांग की कि मृत बकरियों के मालिकों को यथासंभव शासकीय सहायता प्रदान की जाए बताया गया है ।
बिजली गिरने से जानवर की मौत ।