गाडरवारा. ।इस वर्ष की नवरात्रि दो विभागों के लिये चुनौती पूर्ण होगी पहला है बिजली विभाग जोकि शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में निरंतरता रख पाने में विगत कई महीनों से सफल नही हो पा रहा जिस सब स्टेशन से मुख्य बाजार की विद्दुत आपूर्ति की जा रही है उस सब स्टेशन के क्षेत्र में सर्बाधिक दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है ऐसे में बिजली विभाग जोकि अभी ही बिजली की आपूर्ति ठीक से नही कर पा रहा और विगत रविवार को मेंटेनेंस के बाद भी इस क्षेत्र में दिन रात बिजली की आपूर्ति बाधित होती रहती है तो फिर नवरात्रि में जबकि लोड भी अधिक हो जायेगा तब बिजली की आपूर्ति में क्या निरन्तरता बनी रहेगी यह विभाग को चुनौती पूर्ण होगा।
दूसरा विभाग है नगरपालिका जिसके जिम्मे नवरात्रि के दौरान आबारा जानवर चुनौती बनकर खड़े हैं स्टेशन से लेकर डोलाबाबा तक कोई भी क्षेत्र ऐसा नही है जहाँ आबारा जानबर डेरा ना डाले हों नगरपालिका ने अभी कुछ दिन जिस तरह से इन आबारा जानवरो को हाँकने के लिये हाका गैंग को जिम्मेदारी सोंपी थी उसमें हाका गैंग के लोग इन जानवरों को एक गली से दूसरी गली में हाँकते थे लेकिन नवरात्रि में मुख्य सड़कों के साथ ही गलीयों में भी देवी जी की स्थापना होती है ऐसे में नगरपालिका के लिये आबारा जानवर चुनौती साबित होने बाले हैं।
बिजली विभाग की सप्लाई आ रही सामस्या ।