गाडरवारा एस डी एम ने की कार्रवाई

एसडीएम ने की कार्रवाई               गाडरवारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश शाह खाद्य अधिकारी अमित गुप्ता तहसीलदार विनोद साहू ने नगर की अनेकों दुकानों पर पहुंचकर सैंपल चेक किए दूषित खाद सामग्री को नष्ट कराया पराग राजश्री के साथ निकोटिन के पाउच पाए जाने पर उन्हें जप्त किया एक थोक किराना दुकान से इल्ली वाले चावल को जप्त किया पानी पाउच एवं बर्गर व डबल रोटी ब्रेड बेचने वाले दुकानदारों के भी सैंपल लिए और उन्हें हिदायत दी कि दूषित सामग्री विक्रय ना करें इसके साथ ही एक्सपायरी डेट की सामग्री को भी ना बेचे इन दिनों मध्यप्रदेश शासन द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है उसी के तहत जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है जप्त किए गए सैंपल को लैब पहुंचाया जाएगा रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज  किया जाएगा इस अभियान में राजस्व विभाग की टीम के साथ नगर पालिका के कर्मचारी पुलिस महकमा भी मौजूद था