गाडरवारा ।।
गोली लगने से 21 वर्षीय महिला की मृत्यु हत्या का मामला
चीचली थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढुरसुरा मैं गत रात्रि गोली चलने से 21 वर्षीय महिला रानी यादव की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई पुलिस को सूचना लगते ही नरसिंहपुर एसपी एवं एसडीओपी गाडरवारा थाना प्रभारी चीचली गाडरवारा मौके पर मौजूद पुलिस जांच में जुटी हत्या का है मामला