गनमैन ने एक युवक गोली मारी ।

पिपरिया ।
पचमढ़ी चंपक बंगले में गनमैन ने युवक को गोली से उड़ाया


घटना से हिल स्टेशन पचमढ़ी में आए पर्यटकों के बीच दहशत का माहौल है आखिर मामूली विवाद पर कोई किसी की जान कैसे ले सकता है।


*पिपरिया/पचमढ़ी*/ हिल स्टेशन पचमढ़ी में छत्तीसगढ़ से आए बाइक राइडर्स ग्रुप में शनिवार रविवार दरमियानी रात विवाद हो गया विवाद की वजह पार्टी में निजी गनमैन के प्रवेश करने पर हुआ। पचमढ़ी पुलिस के अनुसार होटल चंपक में देर रात पार्टी के दौरान दुर्ग निवासी हनी उर्फ सिमरन ओबरॉय के गनमैन धर्मपाल सिंह को लेकर पार्टी में मौजूद दुर्ग निवासी कपिल कक्कड़ ने आपत्ति जताई इसी बात पर हनी ओबरॉय और कपिल कक्कड़ में विवाद चल रहा था।


यह हुआ विवाद के दौरान 
विवाद के दौरान गनमैन दुर्ग निवासी धर्मपाल सिंह ने लाइसेंसी रिवाल्वर से कपिल कक्कड़ को गोली मार दी जो सिर में लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन उसे घेराबंदी कर पुलिस ने मटकुली के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया है इस घटना से हिल स्टेशन पचमढ़ी में आए पर्यटकों के बीच दहशत का माहौल है आखिर मामूली विवाद पर कोई किसी की जान कैसे ले सकता है। घटना की खबर लगते ही एसडीओपी रणविजय सिंह रविवार सुबह पचमढ़ी पहुंचे और आरोपी आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर मृतक का पीएम कराया गया।