जबलपुर ।पितृ मोक्ष अमावस्या पर समर्थ सद्गुरु श्री भैया जी सरकार के सानिध्य एवं प्रेरणा से समर्थ गौ सेवा केंद्र नगर निगम तिलवारा में आज समर्थ गौ सेवकों ,गौ रक्षकों के द्वारा गौ सेवा, गौ पूजन ,कन्या पूजन एवं देववृक्ष मूर्तियों की स्थापना कर प्रसादी हुई जिसमें मुख्य रूप से पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष श्री भारत सिंह यादव , श्री छोटे राव साहब , डॉ एस. के.यादव ,डॉ. अतुल कनोजिया, संस्कार कांवड़ यात्रा समिति एवं समर्थ गौ चिकित्सक दल उपस्थित थे।
गौ सेवक ने की गौ सेवा ।