गाडरवारा की जीवन दायिनी शक्कर नदी के पुल के पास से छीपा तिराहे तक बनने वाली सड़क की गुणवत्ता की खबरें ,शिकायतें तो बहुत हुई,लेकिन आज तक गहरी नीन्द मे सोये pwd विभाग,और जिला प्रशासन की चुप्पी समझ से परे है,इसमे रेत 2नम्बर की लगाई जा रही है,स्थानीय किसी संभ्रांत परिवार और स्थानीय नेताओं के रिश्ते की दुहाई देने वाले ठेकेदार के सामने विभाग और जांच एजेन्सियों ने भी अपनी आंखों मे गांधारी के समान पट्टी बांध ली है,जिसका पूरा फायदा लेते हुए ठेकेदार ने पूरी सड़क जो लगभग पौने2करोड़ की लागत से बन रही है,लीपापोती कर डाली,उसके पास पेवर,मिक्सर मशीन लेब,कुशल तकनीशियन,टेंडर की शर्तो के मुताबिक नहीं है,घटिया मटेरियलका उपयोग धड़ल्ले से कर रहा है,कोई विभागीय तकनीशियन साइड पर नहीं रहता,लेबरों को भी सुरक्षा उपकरण नहीं दिये जाते,उनका बीमा भी नहीं है,लेबर अधिकारी भी कमीशन खोर है,कोई कार्यवाही नही की आज तक,कोई जुर्वाना नहीं लगाया,प्लाण्ट की भी प्रदूषण बोर्ड से noc नहीं है,इसलिये ,इन सब कारणों से सड़क मे गुणवत्ता नहीं आ रही,सड़क लगभग पूरी बन चुकी लेकिन वाईब्रेटर नहीं चला,पेवर इतना घटिया,हल्का है,जो अनुबंध की शर्तों के बिलकुल विपरीत है,सड़क के दोनो छोरों पर शाइन बोर्ड लगाने थे जिसमे सड़क निर्माण सम्बंधी नक्शा ,उसमे उपयोग की जा रही सामग्री की परतों की जानकारी भी होनी थी जो नहीं है,कुछ दिन पहले किसी उत्साही व्यक्तियों ने sdo pwd को इस सम्बंध मे अवगत कराया था,लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई,परिणाम यह हो रहा है,कि सड़क अभी से उखड़ने लगी ,ये सब अपना चैँत करके चले गाएंगे,भोगेंगे हम नगर वासी,तो आओ मिलकर इसका विरोध करें,और कार्यवाही करावें ।
गुडवक्ता हीन रोड बन रही बार बार शिकायत के बाद नही हो रही जांच ।