राजा शंकर प्रताप सिंह जी जुदेव की स्मृति मे लगातार 49वीं कबड्ड़ी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह राजमहल स्टेडियम चीचली मैं संपन्न हुआ।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की जनपद पंचायत चीचली अध्यक्ष श्री मुकेश जी मरैया ने , मुख्य अतिथि के रुप मे सम्मलित हुई नगर परिषद चीचली की अध्यक्ष श्रीमति सुधा/भोगचंद्र जी ताम्रकार , चीचली परिषद के विधायक प्रतिनिधि श्री केपी जी जसाटी , ब्लाक कांग्रेश अध्यक्ष श्री छोटेराजा जी कौरव ,श्री लखन जी पटेल सहित कबड्डी समिति कार्यकर्ताओ और खिलाड़ीयो की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ।
कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन