मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कहा है कि जाकिर नाइक भारत के लिए नुकसानदेह है। महातिर से जब पूछा गया कि क्या नाइक को भारत वापस भेजने का कोई प्रस्ताव है, तो उन्होंने कहा, “मैं हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी से मिला। उन्होंने मुझसे नाइक के बारे में नहीं पूछा। यह आदमी भारत के लिए भी परेशानी का कारण बन सकता है।''
'नाइक को देश में बोलने का अधिकार नहीं'
महातिर ने कहा, “नाइक हमारे देश का नागरिक भी नहीं है। पिछली सरकार ने उसे स्थायी नागरिकता प्रदान की थी। इस देश के स्थायी नागरिक को देश के सिस्टम या राजनीति पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। नाइक ने इसका उल्लंघन किया है। इसलिए, अब उसे बोलने की अनुमति नहीं है।”
रूस में महातिर से मिले थे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी दो हफ्ते पहले ही 20वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस गए थे। ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईइएफ) के इतर उन्होंने प्रधानमंत्री महातिर से मुलाकात की थी। चर्चा थी कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच नाइक को लेकर चर्चा हुई थी।