नवरात्रि का प्रथम दिन एक लाख ने किये दर्शन ।

   : मैहर मंदिर में नवरात्र के पहले दिन 1 लाख ने किए दर्शन ।
: मैहर मंदिर में नवरात्र के पहले दिन 1 लाख ने किए दर्शन
Jabalpur News : नवरात्र के पहले दिन ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने देवी मंदिरों में दर्शन किए।
न्यूज। नवरात्र के प्रथम दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कई लोकप्रिय मंदिरों में भक्त दर्शन के लिए उमड़े। लोग माता की एक झलक पाकर खुद को धन्य समझ रहे थे। मैहर स्थित मां शारदा भवानी मंदिर में करीब 1 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अलसुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं थी। सब के मन में बस यही मुराद थी कि मां के दर्शन हो जाएं। दूसरे दिन भी यही सिलसिला जारी रहा।


 
 


नवरात्र के पहले दिन रविवार को पूरा जिला मां जगदम्बे की अराधना में डूब गया। गांव की गलियों से लेकर शहर के चौक चौराहों तक मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं। आस्था और भक्ति के इस पर्व के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ने लगी थी। एसडीएम मैहर सुरेश अग्रवाल ने बताया कि मैहर स्थित त्रिकूट पहाड़ी में विराजमान मां शारदा देवी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन लगभग 1 लाख श्रद्घालुओं ने माता की चौखट में हाजरी लगाई।


रविवार की सुबह साढ़े 3 बजे मंदिर का पट खुलने से पहले ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ माता का दर्शन पाने के लिए उमड़ पड़ी थी। जैसे ही मंदिर का पट खुला वैसे ही माता के जयकारों से त्रिकूट पहाड़ी गूंज उठी। माता की पूजा और आरती के बाद दर्शनार्थियों के लिये मंदिर में प्रवेश दिया गया।


ऐसे मिलेगा कष्टों से छुटकारा


लाल किताब ज्योतिष व वास्तु विशेषज्ञ आचार्य मृदुल शास्त्री ने बताया कि नवरात्र में देवी की साधना व उपासना करने वाले भक्त यदि मुकदमा व कोर्ट कचहरी से पीड़ित हैं तो दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके मां दुर्गा के 32 नामों का पाठ 108 बार करने से इन सब कष्टों से मुक्ति मिलती है।


इसके अलावा कार्य सफलता व धन प्राप्त करने के लिए पश्चिम दिशा की तरफ मुख करके मां दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से समस्त कार्यों में सफलता व धन प्राप्ति होती है। इसके अलावा लोगों के इलाज के लिए उत्तर दिशा की ओर मुख करके मां दुर्गा की पूजा आराधना करने सभी रोगों से मुक्ति मिल जाती है।


विशेष दस्ते भी तैनात


पिछली बार की तरह इस बार भी पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने मेला क्षेत्र में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष दस्ते को तैनात किया है। जिनमें महिला पुरूष अधिकारियों को शामिल किया गया है। ये दस्ते भीड़ में बिछड़े बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की मदद कर उनके अपनों से मिलाएंगे। ये मेला क्षेत्र में पैदल घूमेंगे। इसके साथ ही विद्युत विभाग, वन अमले के प्रशिक्षित कर्मचारियों और सपेरों की सेवाएं भी ली जा रही है।


110 ट्रेनों का स्टापेज


नवरात्र मेले में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 29 सिंतबर से 13 अक्टूबर तक अप और डाउन की 40 ट्रेनों का मैहर स्टेशन में दो मिनट के लिए अस्थाई स्टापेज किया है। वहीं अप और डाउन में 64 सवारी गाड़ियों का स्थाई स्टॉपेज भी है। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए स्टेशन में अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। भीड़ को ध्यान में रखते हुए 6 और टिकट काउंटर खोले गए हैं।


ये ट्रेनें मैहर में रुकेंगी


मुंबई-हावडा ट्रैक पर चलने वाली 40 अप और डाउन की ट्रेनों का अस्थाई रूप से 29 सितंबर से 13 अक्टूबर तक स्टापेज किया गया है। डाउन में कोल्हापुर-धनबाद, एलटीटी-गोरखपुर, एलटीटी-छपरा, एलटीटी-फैजाबाद, एलटीटी-वाराणसी, चेन्नई-छपरा, सिकंदराबाद-दानापुर, एलटीटी-रक्सौल, एलटीटी रांची, दुर्ग नवतनवा, पुणे-गोरखपुर, दुर्ग-गोरखपुर, मैसूर-दरभंगा, रायपुर-लखनऊ, एलटीटी-गुवाहटी और सूरत-छपरा सहित अन्य गाडियां शामिल हैं। इसी प्रकार अप में धनबाद-कोल्हापुर, गोरखपुर-एलटीटी, छपरा-एलटीटी, फैजाबाद-एलटीटी, मडुआडीह-एलटीटी, छपरा-चेन्नई, दानापुर-सिकंदराबाद, रक्सौल-एलटीटी, रांची-एलटीटी, गोरखपुर-दुर्ग, गोरखपुर-पुणे, दरभंगा-मैसूर, वाराणसी-एलटीटी आदि ट्रेनें है।


मेला में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस जवान अपनी आंखे खुली रखें। किसी भी तरह के अपवाद व अफवाह को फैलने न दे। भीड़ को नियंत्रित रखा जाए तथा मंदिर मार्ग में अवरोध उत्पन्न न होने पाए। डॉ. सतेंद्र सिंह, कलेक्टर सतना


पुलिस कर्मी सभी से विनम्रता पूर्वक बातचीत करें, जरूरत मंदों की मदद करें। मेले के दौरान पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। पहाड़ी क्षेत्र में पूरी तरह से निगरानी रखी जाएं। रियाज इकबाल, एसपी सतना ।