गाडरवारा। । नगर में नवदुर्गा उत्सव की तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ- गाडरवारा के लगभग 65 स्थानों पर देवी प्रतिमाये स्थापित की जाती है नवदुर्गा उत्सव के पूर्व मूर्ति कलाकार प्रतिमाओं को विशेष साज-सज्जा देकर अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं वहीं दुर्गा समितियो के लोग स्टेज बनाकर साज सज्जा करने में लगे हुए है ।
नवरात्रि की तैयारी जोरों पर ।