गोटेगांव ।
गोटेगांव मैं रेलवे लाइन क्रॉस करते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से एक पैर कटा
40 से 45 मिनट तक गंभीर अवस्था में तड़पता घायल
घटनास्थल से 5 मिनट की दूरी पर गोटेगांव का हॉस्पिटल
नहीं पहुंची कोई सुविधाएं ना ही एंबुलेंस
सफाई कर्मियों द्वारा स्ट्रक्चर पर 500 मीटर दूर पैदल ले जाने के बाद ऑटो करके अस्पताल ले जाया गया
जी आर ई पुलिस अपनी सफाई में कहा कि 10 मिनट ही पड़ा रहा व्यक्ति
जीआरपी पुलिस ने स्वयं के भाड़े पर ऑटो करके अस्पताल पहुंचाया
हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया