गाडरवारा । साईंखेड़ा नौनिहाल कीचड़ में जा रहे स्कूल साईखेडा_ इन दिनों बारिश थम गई है लेकिन सड़कों की हालत जैसी की तैसी बनी हुई है यही हाल साईं खेड़ा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 15 बरहेटा का है जिसमें सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ है नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी जान को हथेली पर रखकर स्कूल जा रहे हैं इन बच्चों की खबर लेने वाला भी कोई नहीं है लेकिन बच्चों को तो पढ़ाई करना है वे जैसे-तैसे कीचड़ में फंसते हुए स्कूल पहुंचते हैं जबकि बरहेटा नगर परिषद साईं खेड़ा में आता है नगर परिषद के पास करोड़ों की राशि है लेकिन विकास कोई भी नहीं हो रहा ।
साईंखेड़ा की रोड हुई दलदल