विश्व कीर्तिमान रचा
*संस्कार कांवड़ यात्रा रन फार नेचर*
गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज
राष्ट्र का हृदय नगर संस्कारधानी की संस्कार कांवड़ यात्रा जो प्रकृति संरक्षण सम्वर्धन का देश दुनिया को संदेश दे रही आज बड़े हर्ष का विषय है कि इस यात्रा ने *विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड* में दर्ज हुई समर्थ सदगुरु की जीवंत अभिव्यक्ति
*21 सितंबर 2019 दोपहर 1 बजे से संस्कार लान रांझी* में आयोजित कार्यक्रम में *गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रमुख पदाधिकारी सौपेंगे वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट* जिसमें आप सभी सम्मानीय सदस्य प्रकृति प्रेमी सादर आमंत्रित है।
सभी प्रकृति प्रेमियों संस्कार सेवकों एवं संस्कार कांवड़ यात्रा नर्मदा मिशन से जुड़े सभी सदस्यों भक्त प्रेमियों को बहुत बहुत बधाई ।
स्कार कावड़ यात्रा रन फार नेचर