तेल के टैंकर को लूटा सभी लोगों ने ।

साईंखेड़ा ।।                                                                              साईंखेड़ा के स्टेट हाईवे 44 पर एक मीठे तेल के टैंकर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण टैंकर में एक बड़ा छेद हो गया तूमडा तिराहा पर लोगों ने जमकर अपने-अपने डिब्बों में तेल भरा वहीं फिर उसको पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया उसके बाद भी 40 50 लोगों की भीड़ टैंकर से तेल भरने में लगी रही पुलिस की सतर्कता से टैंकर को शहर से बाहर ले जाकर उसमें बिल्डिंग करवाई गई एवं तेल निकासी बंद करवा कर टैंकर को थाने प्रांगण में खड़ा कर लिया गया है