त्रिपुरा : दिनाक:19 सितम्बर 19.रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) त्रिपुरा राज्य के नव गठीत प्रदेश कार्यकारिणी व्दारा कार्यकर्ताओं सम्मेलन का आयोजन IRTC Hall में किया गया था । सम्मेलन राष्ट्रीय महासचिव डा.मोहनलाल पाटील, राष्ट्रीय सदस्य विजयप्रसाद गुप्ता, त्रिपुरा के प्रभारी नथनी दास कार्यक्रम में बढी़ संख्या में लोगों ने भाग लिया था । पार्टी का गठन वर्ष 2019 की सक्रिय सदस्यता के आधार पर किया गया ।
त्रिपुरा पहुंचे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव मोहनलाल पाटिल जी