भोपाल ।*मध्यप्रदेश शासन केबीनेट मंत्री* और पाटील सहाब के मित्र *श्री पी.सी. शर्मा जी* के *जन्मदिवस* पर आज दि .20 अक्टुबर को आरपीआई (ए) के राष्ट्रीय महासचिव *डा.मोहनलाल पाटील* ने अपने निवास स्थान पहुंचकर बधाई दी । स्वागत करनेवालों में आरपीआई के *प्रकाश सोनवने, रामदास घोसले, संदिप मानकर, राहुल लोनारे* शामील थे।
आर पी आई के राष्ट्रीय महासचिव मोहन लाल पाटिल जी ने म,प्र के मंत्री को जन्म दिन की बधाई दी ।