गिंदा ( गेंदालाल) नोरिया के इलाज के लिए आगे आई सत्य साईं सेवा समिति
कहते हैं जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान मालिक होता है किसी को ना किसी को उसके सहयोग के लिए भगवान भेज ही देते हैं सत्य साईं सेवा समिति गाडरवारा सीरेेगांव जो कि हमेशा से ही मानव सेवा ही माधव सेवा है के रूप में समाज सेवा करते चले आ रहे है असहाय बेसहारा गरीब लोगों की मदद निस्वार्थ रूप से समिति के माध्यम से की जाती है सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला की सीरेेगांव निवासी गिंदा नोरिया जो कि मानसिक रूप से विक्षित है तथा जिसके पैर में घाव हो जाने के कारण गंभीर बीमारी का शिकार भी हो गया है इसके पहले भी समिति सदस्य के द्वारा गिंदा नोरिया की पहले भी पट्टी मरहम की गई है गाडरवारा सीरेेगांव समिति सदस्यों ने मिलकर सबसे पहले उसको नहला कर हजामत कराई इसके बाद पैर को डॉक्टर रोहित राजपूत द्वारा साफ कर कर पट्टी मरहम की गई 💉और समिति सदस्यों के द्वारा उसके उचित उपचार के लिए व्यवस्था की जा रही है जिसको लेकर स्वस्थ केंद्र जाएंगे जहां उसका उपचार समिति सदस्यों की मौजूदगी में होगा एक समिति सदस्य उसके साथ रहेगा समिति सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया जिसमें चैतन्य पुरी गोस्वामी ,धर्मेंद्र श्रीवास्तव, श्री राम राजपूत ,सेवाराम कुशवाहा ,गंगाराम राजपूत एवं साईं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
बेसहारा व्यक्ति की मदत की सत्य साई सेवा समिति ने ।