बाब्ई चीचली ब्लाक के ग्राम पंचायत सहावन में गंदगी से पडे हुए रास्ते को आज गांव के युवाओं ने साफ सफाई की एक संदेश दिया जहां कुंभकरण की नींद में सो रही ग्राम पंचायत सहावन के सरपंच सचिव द्वारा गांव की साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है और ग्रामीणों को और स्कूली बच्चियों को इसी रास्ते से निकलकर जाना पड़ता है जहां पंचायत में स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए का मद होने के बावजूद भी इस ग्राम को शासन ने भले ही कार्यों में निर्मल ग्राम का दर्जा दे दिया हो पर उस गांव की यह जीती जागती तस्वीर है ।
चिचली के युवाओं ने चलाया सफाई अभियान ।