चिचली में मनाई गई गांधी जयन्ती ।

। गांधी जयंती पर नगर परिषद ने ली स्वच्छता की शपथ ।
     ।।  चीचली 2 अक्टूबर साम 7:00 बजे को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती पर नगर परिषद चीचली में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा भागचंद ताम्रकार एवं पार्षदों गणमान्य अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री के फोटो पर तिलक एवं माल्यार्पण किया गया एवं तदोपरांत स्वच्छता ही सेवा तथा पूरे नगर को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की शपथ ली गई । आज नगर परिषद चीचली द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर हाई मार्क्स लाइट का शुभारंभ किया गया है जोकि नगर के मुख्य चौराहों पर लगाए गए हैं जिनमें इतवारा बाजार हाई स्कूल के पास बस स्टैंड मेन मार्केट एवं खिरका आदि स्थानों पर इन लाइटों को विधि विधान पूजा पाठ के साथ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा भागचंद ताम्रकार पार्षद गणमान्य अतिथियों के द्वारा इनका शुभारंभ किया गया इन  लाइटों के लग जाने से शहरवासियों में खुशी का माहौल है एवं नगर परिषद की इस सेवा के लिए लोगों ने नगर परिषद का आभार व्यक्त किया है उपस्थित जन समूह में नगर परिषद के प्रतिनिधि नीरज शाहपुरिया ट्विंकल शाहपुरिया वरिष्ठ रवि शंकर राय संतोष चौरसिया नीरज पैग्वार डॉक्टर चंद्रकांत गुप्ता ओम गुप्ता बसंत ताम्रकार रोनक बाबा पार्षद शेख शहाबुद्दीन मुन्ना लाल साहू राजा ताम्रकार एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता चीचली