गाडरवारा नगर पालिका अध्यक्ष ने आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाई ।

गाडरवारा काऊ केचर वाहन मिला शहर को -विगत दिनो से चल रही शहर में आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए  नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अनिता रविशेखर जायसवाल  की पहल एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी  महोदय जी सहमति से आवारा जानवरो को पकड़ कर शहर के बाहर छोड़ कर आने के लिए काऊ केचर लाया गया अध्यक्ष महोदया द्वारा आज काऊ केचर का पूजन कर आवारा जानवरो को पकड़ने के लिए अभियान की शुरू किया गया ।