गाडरवारा ।। गैस उपभोक्ताओं से जांच के नाम वसूले जा रहे 177 रुपये*
इंडेन गैस की जांच के नाम पर घर घर जाकर उपभोक्ताओं से 177/- प्रति कनेक्शन के लिये जा रहे हैं। इंडेन गैस द्वारा ये काम जबलपुर की किसी प्राइवेट कंपनी *आयुशी एल* को दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि आगामी 5 सालों के लिए गैस चूल्हे का मैन्टेनेंस उस कंपनी के द्वारा किया जायेगा। हालांकि कनेक्शन के समय भी मेंटेनेंस चार्ज लिया जाता है परंतु कभी भी उपभोक्ता के गैस चूल्हे का रख रखाव नहीं किया जाता है। रसीद के नाम पर एक पुर्जा जरुर कंपनी के कारिंदों द्वारा उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है।
जिला खाद्य विभाग द्वारा इस संबन्ध में उपभोक्ताओं को पूर्व जानकारी भी नही दी गई है, जिससे उपभोक्ताओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
गैस उपभोक्ताओं से जांच के नाम पर वसूले जा रहे हैं रुपये ।