झाबुआ उपचुनाव से पहले गोपाल भार्गव के बयान पर ,FIR दर्ज।।
झाबुआ उपचुनाव से पहले सियासत गर्मा हो चली है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को लेकर दिए गए बयान के बाद बवाल मच गया है।भार्गव पर झाबुआ कोतवाली में देर रात एफआईआर दर्ज की गई है।यह एफआईआर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को सोमवार को चुनावी सभा के दौरान पाकिस्तान का प्रतिनीधि बताने के चलते दर्ज की गई है।एसडीएम झाबुआ, विधानसभा रिटर्निंग ऑफिसर को प्रतिवेदन दिया गया है।
सोमवार को नेताप्रतिपक्ष समेत कई दिग्गज नेता भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे। जहां सभा को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा यह उपचुनाव दो पार्टियों के बीच नहीं भारत-पाकिस्तान के बीच है। कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया पाकिस्तान के प्रतिनिधि हैं और बीजेपी के प्रत्याशी भानू भूरिया भारत के प्रतिनिधि हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनता से हाथ उठवाकर पूछा आप भारत का समर्थन करेंगे या पाकिस्तान का इसके बाद उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगवाए।
गोपाल भार्गव के बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष भोपाल भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तान का समर्थक बताया। भार्गव के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। रिटर्निंग ऑफीसर अभय खराड़ी के प्रतिवेदन पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 बी ( 1) , 505 (2) , 188, ओर 123 (1,2) , 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने जानकारी दी है। झाबुआ एसडीएम ने बताया कि गोपाल भार्गव ने चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है। गोपाल भार्गव ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी किया है, इसलिए उनके खिलाफ झाबुआ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।