ग्रामीण में ओ डी एफ की हकीकत कुछ और है ।

गाडरवारा । सालीचौका
ग्राम पंचायत सहावन में  शौचालय निर्माण में  हुआ भारी भ्रष्टाचार सिर्फ कागज पर घोषित  हुई  ग्राम पंचायत सहावन मै ओ डी एफ होती है जिम्मेदारो की नींद पूरी नही होती देखने कोई नही आता और ऐसा ही हाल  बाब्ई चीचली ब्लाक के अंतर्गत  आने वाली  ग्राम पंचायत  सहावन में  बनी  शौचालय जो कि पंचायत एजेंसी द्वारा निर्माण कराए गए थे वह हुए खंडहर में तब्दील ओडीएफ की खुलती पोल और जमकर हुआ शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार  बेहिसाब है