गाडरवारा ।। बहुजन समाज के महानायक मान्यवर साहब कांशीराम के 13 वे परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
छगनलाल बौद्ध अजनसरा
संपूर्ण भारत में बहुजन समाज की सोई कौंम को जगाने वाले महानायक साहब कांशी राम के 13 वे परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के (जिला अध्यक्ष) माननीय नेतराम जी कुशवाहा के द्वारा साई होटल में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजित किया, कार्यक्रम के (मुख्य अतिथि) माननीय विनोद डोंगरे (,जौन इंचार्ज) होशंगाबाद ,बीएस परिहार (पूर्व जिला अध्यक्ष) एडवोकेट पीसी मलैया (वरिष्ठ बसपा नेता) प्रमनारायण जाटव (पूर्व जिला अध्यकक्ष) एवं विशिष्ट अतिथि माननीय (o p कौशिक )रिटायर dfo, एडवोकेट जगदीश पटेल (पूर्व प्रत्याशी बीएसपी) लक्ष्मी प्रसाद चौधरी MPeb, माखनलाल लोधी (जिला उपाध्यक्ष) लक्ष्मीनायक( जिला कोषाध्यक्ष)मोहन पेंटर ( जिला महासचिव )संतोष महोबिया (जिला संयोजक) झब्बू लालआदि समस्त क्षेत्रिय कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संपन्न हुआ ,सभी वक्ताओं ने कान्सी राम साहब के महान क्रांतिकारी कार्यों की गाथा सुनाई ( मुख्य अतिथि) के संबोधन का समर्थन कर जिला अध्यक्ष महोदय द्वारा कांशीराम साहब द्वारा बहुजन समाज हितार्थ के लिए दी गई प्रतिज्ञा 1नौकरी नहीं करूंगा ,2शादी नहीं करूंगा ,3परिवार का त्याग 3घर वापस नहीं जाऊंगा 4एक भी पैसा अपने पास नहीं रखूगा 5 चल अचल संपत्ति नहीं रखूंगा, संपूर्ण बहुजन समाज को परिवार मानकर संघर्ष करते हुए प्राणों का बलिदान कर गये , (जिला अध्यक्ष) द्वारा घोषणा की गई कि मैं जिंदा रहूंगा तब तक (बीएसपी )में रहूंगा ,मरने के बाद पार्थिव शरीर को बहुजन समाज के लोग बहुजन (नीला)कफन में ले जाएं इस मौके पर अनेकों b s p के कार्यकर्ताओं ने आकर सभा को सफल बनाया।
काशी राम जी की श्रधांजलि सभा आयोजित की गई ।