कॉलज बंद करने के विरोध में ज्ञापन दिया ।

भोपाल  । *डा.बी.आर.आम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविधालय को बंद करना चाहती है भारत और मध्यप्रदेश सरकार* ।  पी एच डी करनेवाले 280 को अन्य विश्वविधालय में स्थानांतर कर , महात्मा गांधी जी के चेयर की स्थापना की गई । इसके खिलाफ 11 दिन से छात्र आंदोलन कर रहे है, लेकिन शासन ध्यान नही दे रहा है । आरपीआई (ए) के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील से भेट कर पी एच डी करनेवाले छात्र नेता प्रमोदकुमार वर्मा ,चन्दनलाल,अभिलाष कुमार,मुकेश राठौर, अमृत प्रजापती ने अपनी समस्यों को लेकर एक ज्ञापन सौपा । पाटील जी ने राज्यपाल महोदय और मा. मुख्यमंत्री से भेट कर छात्रो की समस्या से अवगत कराने एवं न्याय दिलाने का आश्वासन दिया ।