नव रात्री भाव भक्ति में डूबे ग्रामीण छेत्र

*भाव भक्ति में डूबे ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पिपरिया कला बमोरी कला टेकापार
 पिपरिया कला(गाडरवारा) मां जगत जननी जगदंबा के नवरात्रि की धूम संपूर्ण ग्रामों में भाव भक्ति के मनाई जा रही है जिसके चलते तरह-तरह के आयोजन आयोजक मंडल द्वारा किए जा रहे हैं  हर गांव हर चौराहे पर मां की विशाल प्रतिमा स्थापित कर तरह-तरह के आयोजनों के साथ गरबा डांडिया इत्यादि रामलीला मनोरम झांकी प्रस्तुत की जा रही हैं संपूर्ण  ग्रामीण क्षेत्र में भक्ति आराधना की लहर बनी हुई है भक्त अपनी शक्ति के अनुसार भक्ति में लीन है कोई 9 दिन व्रत रखकर तो कोई प्रथम दिन पंचमी एवं अष्टमी का व्रत रखकर मां से सुख शांति अमन चैन की प्रार्थना कर रहे है इस अवसर पर ग्रामों की जनता भी मां जगत जननी जगदंबा के चरणों अपनी श्रद्धा अनुसार मां को भेंट अर्पित की जा रही है ग्राम पिपरिया कला  मैं ओम गणेशाय दुर्गा उत्सव समिति आंगनबाड़ी नव दुर्गा उत्सव समिति बाजार शक्ति दुर्गा उत्सव समिति पट्टी चौराहा दुर्गा उत्सव समिति मसीट मुहल्ला में  विराजमान मां भगवती के दर्शन कर आरती में शामिल हो रहे हैं इसी के साथ ग्राम टेकापार ओढ़नी एवं बम्होरी कला में मां के दरबार सजाए गए हैं और ग्राम की जनता बढ़-चढ़कर मां की आरती में शामिल हो रही है मित्र मानस मंडल के सदस्यों जिनमें मुनि सिंह राजपूत सुरेश सोनी उदय भान सिंह जयपाल सिंह अरुण श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्यों द्वारा सभी पंडालों पर मां की आरती संगीत के साथ करवाई जा रही है