पुलिस के आश्वासन पर स्थगित हुआ धरना,जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन..*
नरसिंहपुर-ग्राम बचई में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गौमाता से दुष्कर्म के दुष्कृत्य को अंजाम दिया गया था,इस मामले में हिन्दू समाज की ओर से बीएसएनएल कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया जा रहा था,इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विभाग एवं थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा धरना स्थल पर आकर बताया गया कि इस मामले में अब तक लगभग 150 लोगों से पूछताछ की गई है,साथ ही पुलिस की सेंट्रल स्क्वायड को भी इस मामले की गहन विवेचना में लगाया गया है, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयासरत है,एवं जल्द ही उसे गिरफ्तार भी किया जाएगा,अधिकारियों के आश्वासन के उपरांत प्रशासन का सहयोग की दृष्टि से धरना प्रदर्शन एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया है,धरने पर उपस्थित सभी आमजनों द्वारा ऐंसी घृणित मानसिकता एवं अपराध का विरोध व्यक्त करते हुए सभी सामाजिक बंधुओं से अपील की गई कि अपने आसपास ऐंसी कोई घृणित घटना घटित न हो पाए इस हेतु सभी प्रयास करें और ऐंसे व्यक्ति का सामूहिक विरोध एवं बहिष्कार करें।
👉आरोपी की जल्द गिरफ्तारी न होने पर एक सप्ताह उपरांत धरना प्रदर्शन वापस प्रारंभ किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में धरना स्थल पर पार्षद राजीव राणा,पार्षद अशोक नेमा(अस्सु) ,नारायण महोबिया,शशिकांत मिश्रा,सरपंच सुनील पटैल ,अजीतेन्द्र नारोलिया ,गुड्डु जाट जी बाँसकुबारी,हरिओम महोबिया ,शारदा साहू ,रमाकांत खत्री ,विनोद महोविया,ललित श्रीवास्तव,सुबोध नामदेव, सुधीर मामू , संजय मेहरा,संदीप दुवे,लेखराम महोविया, महेन्द्र सराठे,नितिन श्रीवास्तव,रोहित पटैल, अतुल चौरसिया, परेश शर्मा,बबलू मेहरा ,समेत अनेकों लोगों ने उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया।