सालीचौका हाईवे रोड पेर गड्डा बना नाशूर ।

    हाइवे के नासूर बने गड्डों को समाजसेवियों ने भरवाया ।
    आयेदिन हो रहीं थी दुर्घटनाये ।
 सालीचौका-पनागर की दूधी नदी से नर्मदा शुगर मिल तक की रोड पर 10 से 15 गड्ढे इतने बड़े हो गए हैं की उन गड्ढों से रोज टू व्हीलर से दुर्घटना हो रही है  इन गड्ढों को भरवाने में महिला सदस्य के रूप में सुमन बाई  सबसे  पहले आगे आईं इनके बाद 
  गोपाल भैया,  राहुल भैया डंगरहाई , सौरभ भैया  मल्हानबाड़ा ,भैया राहुल राय रेता मोहल्ला बजाज शोरूम से आनंद भैया, राहुल चौकसे बारहा रोड बाले , राय फोटोकॉपी से उमाशंकर  भैया, अयूब खान फल फ्रूट के विक्रेता , देवेंद्र वर्मा पनागर से चोकसे जी, उमाशंकर जी राय वेस्ट सेंट्रल रेलवे से आशीष वर्मा मनीष वर्मा  के सहयोग से यह जनहित का कार्य सफल रूप से संपन्न हुआ  ।.
इस कार्य को विमलेश पाली ने आज अपने सहयोगियों के साथ कराया।