सांसद ने किया गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ गाडरवारा । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के संकल्प को जमीनी स्तर पर साकार कराने क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद की विधानसभा उदयपुरा के पावन नर्मदाघाट मोहड़ से पुण्य सलिला मां नर्मदा का पूजन अर्चन एवं पूज्य बापू को शत शत नमन कर वृक्षारोपण करते हुए बुधवार को "गांधी संकल्प यात्रा" का शुभारम्भ किया। गांधी संकल्प यात्रा मोहड़ से नरहरा- मड़ला (गऊघाट)- उड़िया होते हुए गायव्यान पहुंची इस दौरान सांसद ने देश को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु उपस्थित जनों से अपने ग्राम की साफ-सफाई सफाई रखते हुए पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही । उक्त अवसर पर पूर्व विधायक श्री रामकिशन जी पटेल, जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र राजपूत, मंडल अध्यक्ष कमलेश परमार, भाजपा उपाध्यक्ष डॉक्टर हरगोविंद सिंह, भाजपा जिला मंत्री अशोक भार्गव, विष्णु शर्मा, सांसद प्रतिनिधि देवी सिंह कौरव, विशाल गुप्ता, अभिषेक राकेसिया, के अलावा पार्टी पदाधिकारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण जनों की महत्त्वपूर्ण उपस्थिति रही ।
सांसद ने किया गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ ।