भोपाल ।। *समता सैनिक दल व्दारा दि. 14.अक्टुबर (सोमवार) 2019 को डा बाबासहाब आम्बेडकर जयंती मैदान, भोपाल में धम्मचक्र अनुवर्तन दिवस शाम को आयोजित किया गया था* ।
समता सैनिक दल के मार्गदशक *भदन्त नागदिपांकर*, दि बुध्दिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष *चंद्रबोधी पाटील*, रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव *डा मोहनलाल पाटील प्रमुख रुपसे उपस्थित थे* । कार्यक्रम की अध्यक्षता *कृवरलाल रामटेके* ने की । अन्य वक्ताओं भन्ते सुमेध बोधी,भन्ते नागचंद्र,रवि डुंभारे,यु.जी.चवरे, भिमराव कांबले, खेमराजसिह, अमर दिपाकर, बी टी गजभिये, धम्मरतन सोमकृवर,रामु गजभिये,प्रकाश सोनवने,चिंतामन पगारे,राहुल रंगारे,विजयलक्ष्मी ठक्कर,अशोक पाटील ने संबोधित किया । *समता सैनिक दल के एड.हरिश लोनारे,संजय पाटील,अभिषेक डागे,विनोद वासनिक,विक्रांत डोगंरे,धर्मपाल पुसे,राहुल मेश्राम,दिलीप गोंडाने,लोकेश साखरे,राजु मुन,विनोद पख्खीडे*, आदि उपस्थित थे ।
समता सैनिक दल व्दारा दि. 14.अक्टुबर (सोमवार) 2019 को डा बाबासहाब आम्बेडकर जयंती मैदान, भोपाल में धम्मचक्र अनुवर्तन दिवस शाम को आयोजित किया गया था ।