चिचली में हाई माक्स लाइट का शुभारंभ ।

चीचली में हाई मक्स लाइट का शुभारंभ ।
। चीचली नगर परिषद द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर हाई मक्स लाइट का शुभारंभ किया गया जोकि इतवारा बाजार मेन मार्केट बस स्टैंड खिरका  मोहल्ला में इन लाइटों की सेवा प्रारंभ कर दी गई है जिससे कि नगर में मुख्य चौराहों पर अंधेरा ना हो सके और नवरात्रि के पावन पर्व पर इन लाइटों के चालू हो जाने से जहां एक और खुशी का माहौल है वही नगर के लोगों ने इस सेवा के लिए नगर परिषद का आभार व्यक्त किया है।