*आरपीआई (A) के राष्टीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले ने पद से इस्तिफा देकर आरपीआई (Athawale) नाम से नई पार्टी बनाने के पश्चात आरपीआई (A) ने बनाया श्री दिपकभाऊ निकालजे को राष्ट्रीय अध्यक्ष* ।
आरपीआई(ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले व्दारा पद से इस्तिफा देने के पश्चात
*दि.10 नवम्बर 2019 को केन्द्रीय कार्यालय,भोपाल में पार्टी के *राष्ट्रीय महासचिव डा.मोहनलाल पाटील* ने नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय सामान्य परिषद की बैठक आयोजित किया । *
*26 राज्यों के प्रतिनिधी* ने एकमत से मुबंई निवासी पार्टी के पुर्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,राष्ट्रीय सचिव एवं वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य के उपाध्यक्ष *श्री दिपकभाऊ निकालजे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया* ।
आरपीआई के राट्रीय अध्यक्ष बने दीपक निकालजे ।