" भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पहुंचे माँ बगलामुखी मंदिर"
गौतम ने किए माता के श्रृंगार दर्शन
नलखेड़ा-भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तरप्रदेश भाजपा के सहप्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम सोमवार दोपहर 3 बजे करीब विश्व प्रसिद्ध पीताम्बरा सिद्ध पीठ माँ बगलामुखी मंदिर पहुंचे।
जहाँ उन्होंने माँ के श्रृंगार दर्शन कर मंदिर परिसर में हवन अनुष्ठान किया।इस दौरान राजेन्द्र कुमार जाजू भी उनके साथ थे।
माता मंदिर पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप सकलेचा,भाजपा जिला महामंत्री प्रेम मस्ताना ,नगर परिषद अध्यक्ष प्रेम राठौर ,मोहनलाल नागर,अमित तांतेड़ ,लक्ष्मीनारायण राजपूत, मनोज गायरी आदि ने उनका पुष्पहार पहनाकर साफा बांधा तथा उन्हें माता का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेट किया।
चित्र 1-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम को माँ का चित्र भेट करते भाजपा कार्यकर्ता |