बी आई पी कल्पतरु अभियान के अंतर्गत151वे सप्ताह किया पौधारोपण
साईं खेड़ा मध्य प्रदेश/ बीआईपी कल्पतरु परिवार ने 151वे 27 शनिवार को योगेंद्र जी सिलावट( वृक्ष मित्र )एवं विकास कठल ने पौधारोपण किया इस मौके पर कल्पतरु परिवार ने दोनों का सम्मान किया एवं शुभकामनाएं दी शुभकामनाएं देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष कीरत सिंह पटेल( दद्दा भैया )विष्णु अग्रवाल पुरुषोत्तम मुख्त्यार अनीश शाह हरि गोपाल जी श्रीवास्तव नीरज श्रीवास्तव अश्विनी चौहान योगेंद्र सिमरिया भानु पटेल एवं शिक्षक शिक्षिकाएं शाला के छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार अरविंद सिंह राजपूत (कल्प )के द्वारा किया गया एवं मंच का संचालन प्रफुल्ल दीक्षित ने किया इस अवसर पर विकास कथन के द्वारा 11 स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान किए गए यह कार्यक्रम हर शनिवार सुबह 9:30 बजे से आयोजित किया जाता है ।
बी आई पी कल्पतरु अभियान के अंतर्गत151 वे सप्ताह किया पौधारोपण ।