किसान संग ने किया पौधरोपण

आज दिनांक 06/12/2019 दिन शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष साहब सिंह लोधी द्वारा ग्राम आमगांव छोटा में श्री जानकी मंदिर देव जानकी मंदिर परिसर में श्री गेंदा लाल जी वर्मा के सानिध्य में श्री प्रमोद जी राजोरिया भारतीय किसान संघ ग्राम इकाई अध्यक्ष श्री अंशुल पटेल शर्मा जी भारतीय किसान संघ तहसील मंत्री श्री महेश जी तिवारी श्री श्री प्रमोद शुक्ला श्री हल्के प्रसाद जी श्री कमलेश जी शर्मा श्री बाबूलाल जी पंचायत सचिव श्री मेघराज जी वर्मा श्री तुलाराम जी वर्मा आदि की गरिमा में उपस्थिति में राष्ट्र एवं पर्यावरण को ध्यान में रखकर प्रतिदिन एक गांव में एक पौधारोपण करने का संकल्प लिया गया है जिसके तहत 114 दिवस केअबसर पर गायत्री वरिष्ठ परिजन परिवार के स्वर्गीय रामलाल जी लहरिया जी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर आज का पौधारोपण उनकी स्मृति में समर्पित करते हैं