महू में हुए जघन्य अपराध ,मासूम बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हुई हत्या के विरुद्ध मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता योगेश यादव ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाला बच्चन जी से टेलीफोन पर विस्तार से चर्चा करके घटना की जानकारी दी तथा रोष प्रकट किया कि महू में नशे से संबंधित अपराध बढ़ते जा रहे हैं तथा इससे पूर्व भी सिमरोल रोड के इस पुल के नीचे एक बच्ची का अपहरणहो चुका था सिमरोल रोड महू का पुल लावारिस इस स्थिति में है यहां पर शराब के अड्डे और ना जाने कितने अनैतिक कार्य चल रहे हैं। गृहमंत्री श्री बाला बच्चन जी ने श्री यादव को आश्वस्त किया है कि कि अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ा जाएगा तथा पुलिस अपराधियों के विरुद्ध महू में एक विशेष अभियान शुरू करेंगे तथा अनैतिक अड्डा
एवं अपराधियों के विरुद्ध
कार्रवाई की जाएगी श्री बच्चन ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को तत्काल बुलाकर विशेष निर्देश जारी कर रहे हैं।
महू में हुआ बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हुई हत्या ।